सांचोर, जालौर सहित इन स्थानों के लिए अगले 24 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी

Published Date: May 5, 2025 | Last Updated: May 5, 2025 | By: admin

मौसम विभाग द्वारा राज्य के कई जिलों में भारी बारिश व तेज रफ्तार से आंधी की चेतावनी जारी, वहीं अगले 24 घंटों में बाड़मेर, बूंदी, जालौर, सांचोर में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी और 40 से 70 किलोमीटर तक की रफ्तार से तेज आंधी चलने का अलर्ट जारी। लोगों को आंधी बारिश और बिजली चमकने के दौरान सुरक्षित स्थानों पर रहने और खुले में पड़े अनाज को ढक कर सुरक्षित स्थानों पर रखने की सलाह दी गई है।

WhatsApp LogoWhatsApp ➤
Join Now
Telegram LogoTelegram ➤
Join Now

पिछले 24 घंटा के मौसम की बात करें तो राज्य में कहीं-कहीं पर मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्यम स्तर की बारिश दर्ज की गई। सबसे ज्यादा देसूरी पाली में 45 MM बारिश दर्ज की गई है। वही सबसे ज्यादा सर्वाधिक तापमान जवाई बांध पाली में 41 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया न्यूनतम तापमान सिरोही में 15.3 डिग्री दर्ज किया गया।

नए पश्चिमी विक्षोभ के कारण राज्य में बारिश और आंधी का अलर्ट

सांचोर, जालौर सहित इन स्थानों के लिए अगले 24 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग के अनुसार वायुमंडल के निकले स्तरों में एक परिसंचरण तंत्र मौजूद है जिसके कारण जोधपुर, उदयपुर, कोटा, बीकानेर, जयपुर, भरतपुर और अजमेर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं पर तेज रफ्तार से आधी चलने की संभावना है जो 50 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने तथा माध्यम से तेज बारिश होने की प्रबल संभावना है।

वही दक्षिणी राजस्थान में आज कहीं-कहीं तेज आंधी के साथ भारी बारिश होने की संभावना है।

इसके अलावा आगामी चार, पांच दिनों तक राज्य के दक्षिणी व पूर्वी भागों में आंधी व बारिश की गतिविधियां जारी रहने की प्रबल संभावना है।

आगामी 24 घंटे का मौसम पूर्वी राजस्थान

अगले 24 घंटे के दौरान मौसम की बात करें तो मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी राजस्थान के अजमेर अलवर बांसवाड़ा बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दोसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनू, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई मधेपुर, सीकर सहित सिरोही, टोंक और उदयपुर इन सभी जिलों में 50 से 60 किलोमीटर तक की रफ्तार से तेज हवाएं और हल्केमध्यम स्तर की बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है।

पश्चिमी राजस्थान के इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी

वही पंचमी राजस्थान के बाड़मेर बीकानेर चूरू हनुमानगढ़ जैसलमेर जालौर जोधपुर नागौर पाली और श्रीगंगानगर इन सभी जिलों के लिए और ऑरेंज कलर की चेतावनी जारी की गई है। जिसमें जालौर, बाड़मेर, बूंदी इन जिलों के कुछ भागों में 50 से 60 और कहीं-कहीं 70 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवा के साथ भारी बारिश का भी अलर्ट जारी किया गया है।

अगले 24 घंटों में बाड़मेर, बूंदी, जालौर, सांचोर में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी

इसके अलावा आपदा प्रबन्धन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग राजस्थान द्वारा सांचौर, जालौर सहित बाड़मेर और बूंदी इन जिलों में अलग-अलग स्थान पर अगले 24 घंटे में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

Sanchore barish ka photo

इस बीच मौसम विभाग द्वारा सुरक्षा के लिए यह सलाह दी गई है कि तेज हवाओं के कारण सोलर पैनलों को भी नुकसान हो सकता है इसलिए उनको भी सुरक्षित रखने का उपाय करें। वही में गर्जन व बिजली चमकने और तेज आंधी के दौरान पेड़ पौधों से भी दूर रहे व सुरक्षित स्थानों पर शरण लें।

ऐसे स्थानों से दूर रहे जहां पेड़ पौधे गिरने और बिजली गिरने का खतरा रहता हो। कुर्सी मंडी के लिए भी मौसम विभाग की सुरक्षित अनाज रखने की सलाह दी गई है।

इसे सोशल मीडिया पर शेयर करें

Leave a Comment