Uttarkashi cloudburst: उत्तरकाशी में बादल फटने से भारी तबाही मची हुई है और अभी तक मिली रिपोर्ट के अनुसार 50 से 60 लोग लापता है जिसमें आर्मी के जवान भी शामिल है। जबकि SDRF कमांडर के अनुसार 70 से 80 लोगों को सुरक्षित बाहर निकल गया है।

5 August को उत्तरकाशी धराली harshal गांव में अचानक बादल फट गया उसके बाद पानी और ग्लेशियर नीचे आ गया और इस यह लगभग 60 से 70 फुट की हाइट में मालवा नीचे आ गया जो कि दो मंजिल के बराबर था, जिसकी कारण कई सारे घर, दुकान और लोग डूब गए और सड़के, पुल भी टूट गए।
इस घटना के कारण अभी तक 5 लोगों की मृत्यु होने की पुष्टि हुई और 50 से ज्यादा लोग लापता है, 70 से 80 लोगों को रेस्क्यू ऑपरेशन से निकल गया है। सेटेलाइट फोन और ड्रोन के जरिए लापता लोगों की तलाश की जा रही है।
Table of Contents
घटना 30 से 40 सेकंड की
यह घटना उत्तरकाशी के धारली गांव और आसपास के इलाका की है जहां पर अचानक बादल फटने से पहाड़ों के ऊपर से पानी के साथ मिट्टी पथर और मालवा अचानक नीचे आ गया और इस मलबे की हाइट लगभग दो मंजिल इमारत के बराबर थी जिसके कारण कहीं सारे घर, दुकानें और गाड़िया डूब गए और कहीं लोग दब गए, कई सारी इमारतें तबाह हो गई।
तबाही का मंजर इतना खतरनाक था कि लोग अपनी जान बचाकर भाग भी नहीं सके। और कहीं सारे लोग मलबे के साथी बह गए। जिनको अभी तक कुछ लोगों को बचाया जा रहा है और कुछ लोग अभी भी लापता है जिसकी तलाश जारी है।
Uttarkashi cloudburst videos
इस घटना का 25 सेकंड का वीडियो आप WeatherMonitor के ट्विटर हैडलाइन से लिया गया जिसको आप नीचे देख सकते हैं।
उत्तराखंड में बादल फटने से ANI की रिपोर्ट के अनुसार इंडियन आर्मी के 8 से 10 जवान लापता बताए जा रहे हैं।

Uttarkashi cloudburst image
उत्तराखंड उत्तरकाशी हरसल गांव में हुई घटना बादल फटने से भारी तबाही की तस्वीर आप इस इमेज में देख सकते हैं। घटना से पहले की इमेज और घटना के बाद की इमेज में साफ नजर आ रहा है कि यहां पर काफी नुकसान हुआ है और कहीं सारे घर मलबे में डब्बे हुए दिखाई दे रहे हैं।

uttarkashi weather update
बात करें उत्तराखंड के मौसम की, तो मौसम विभाग में उत्तरकाशी में आज 6 अगस्त को भारी बारिश (Heavy Rainfall, Thunderstorm accompanied with Lightning) का भी येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं अगले दो से तीन दिनों के दौरान भी बारिश के लिए (Thunderstorm accompanied with Lightning) येलो अलर्ट जारी किया गयाहै।
वहीं weather.com के अनुसार उत्तरकाशी में आज 90% बारिश होने का संभावना है। जबकि आने वाले दिनों में भी 74 से 89% तक बारिश होने की संभावना बनी रहेगी।
इसे सोशल मीडिया पर शेयर करें


