जवाई डैम के 9 गेट खोले गए, कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

Published Date: September 7, 2025 | Last Updated: September 7, 2025 | By: admin

राजस्थान में इन दिनों लगातार हो रही भारी बारिश के कारण हालात गंभीर बनते जा रहे हैं। प्रदेश के कई हिस्सों में नदी-नालों का जलस्तर बढ़ गया है और निचले इलाकों में पानी भरने की स्थिति बनी हुई है।

WhatsApp LogoWhatsApp ➤
Join Now
Telegram LogoTelegram ➤
Join Now
Gates of Jawai Dam opened, heavy rain alert in many districts of Rajasthan

वही मौसम विभाग ने अगले 7 और 8 सितंबर के दौरान जोधपुर संभाग और उसके आसपास के इलाकों में कहीं-कहीं भारी और कुछ जगहों पर अत्यधिक भारी बारिश होने की भी चेतावनी दी गई है।

जयपुर में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात हो चुके

बीती रात जयपुर में हुई भारी बारिश के कारण कहीं जगह पर पानी भरने के कारण बहुत ही बुरे हालात बन चुके है। जन जीवन अस्त-व्यस्त है और लोगों के घरों के अंदर तक पानी भर चुके।

जवाई डैम के 9 गेट खोले गए

पानी की अधिकता को नियंत्रित करने के लिए जवाई बांध के 9 गेट खोल दिए गए हैं। इससे डैम से निकलने वाला पानी अब तेज़ी से बहाव कर रहा है। जवाई और लूणी नदी बहाव क्षेत्र में बाढ़ जैसी स्थिति बनने की संभावना है।

इस कारण आहोर, जालोर, सायला, बागोड़ा, भीनमाल, चितलवाना सहित आसपास के क्षेत्रों के निवासियों को प्रशासन द्वारा विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।

सावधानियां बरते⚠️

नदी-नालों और बहाव क्षेत्र के पास न जाएँ।

बच्चों और बुजुर्गों को विशेष रूप से नज़दीक जाने से रोकें।

प्रशासन और आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करें।

यदि आप निचले इलाके में रहते हैं तो सुरक्षित स्थान पर जाने की तैयारी रखें।

मौसम विभाग का अलर्ट, अगले 24 घंटे बेहद अहम

मौसम विभाग और आपदा प्रबंधन विभाग, जयपुर ने चेतावनी जारी करते हुए बताया है कि अगले 24 घंटों में निम्न ज़िलों में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी बारिश होने की संभावना है:

  • बालोतरा
  • ब्यावर
  • भीलवाड़ा
  • चित्तौड़गढ़
  • जालौर
  • जोधपुर
  • प्रतापगढ़

इन क्षेत्रों के निवासियों को विशेष सतर्क रहने की आवश्यकता है क्योंकि भारी वर्षा से जलभराव, नदियों का जलस्तर बढ़ने और यातायात बाधित होने की आशंका है।

राजस्थान में आपदा और आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर

प्रदेश में आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग द्वारा राज्य स्तरीय हेल्पलाइन नंबर 1070 तथा 112 एवं जिला स्तरीय हेल्पलाइन नंबर 1077 का चौबीसों घंटे संचालन किया जा रहा है।

आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर (राजस्थान)

  • राज्य आपदा कंट्रोल रूम: 0141-2227084 –
  • सार्वभौमिक आपातकालीन सेवा: 112
  • प्राकृतिक आपदा (राज्य स्तर) 1070
  • आपदा प्रबंधन (जिला स्तर) 1077
  • एम्बुलेंस / आपात चिकित्सा सेवा: 108
  • स्वास्थ्य सहायता (नॉन-एमर्जेंसी) 104

कृपया आवश्यकतानुसार इन नंबरों का प्रयोग करें और दूसरों तक यह जानकारी ज़रूर पहुं चाएँ।

प्रशासन और पूर्व सांसद की अपील

क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और पूर्व सांसदों ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से जनता से अपील की है कि सभी लोग सतर्क और सुरक्षित रहें। संदेश में कहा गया है –

जवाई डेम के 9 गेट खोल दिए गए हैं, जिसके चलते पानी का बहाव तेज़ हो गया है। इस कारण आहोर, जालोर, सायला, बागोड़ा, भीनमाल, चितलवाना सहित जवाई व लूणी नदी बहाव क्षेत्र के सभी क्षेत्रवासियों से विनम्र अपील है कि सतर्क एवं सुरक्षित रहें। कृपया नदी के नज़दीक न जाएँ, बच्चों को भी वहाँ जाने से रोकें और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।

Be Alert and updated

राजस्थान में इस समय ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। भारी बारिश और बांधों से पानी छोड़े जाने के कारण हालात बिगड़ सकते हैं। ऐसे में हर नागरिक की ज़िम्मेदारी है कि सावधानी बरते, प्रशासन के निर्देशों का पालन करे और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत हेल्पलाइन या स्थानीय प्रशासन से संपर्क करें।

उदयपुर में आज का मौसम (udaipur weather today live)

इसे सोशल मीडिया पर शेयर करें

Leave a Comment