जालोर और सांचौर में आज और कल 2 दिन होगी बारिश, 30 से 40 की speed से चलेगी आंधी

Published Date: March 1, 2024 | Last Updated: June 18, 2024 | By: admin

जालोर और सांचौर में आज और कल 2 दिन होगी बारिश, 30 से 40 की speed से चलेगी आंधी; weather Today Jalore and sanchore district: राजस्थान में 1 मार्च को मौसम फिर से बदल रहा है जिसमें राजस्थान के कई जिलों में बारिश होने की संभावना है बताई जा रही है इस बीच जालौर और सांचौर जिले में भी बारिश होने की संभावना बताई जा रही है।

WhatsApp LogoWhatsApp ➤
Join Now
Telegram LogoTelegram ➤
Join Now

मौसम विभाग ने आगामी मौसम को लेकरचेतावनी जारी की गई है जिसमें जय जालोर और सांचौर जिला सहित अन्य जिलों में भी बारिश का दौर चालू होने की संभावना कई गई है.

मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान के कई जिलों में आज यानी की शुक्रवार 1 मार्च को कई जिलों में बारिश होनी चालू हो जाएगी और यह अगले 2 दिन तक रहने की संभावना है इस बीच 30 से 40 प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी भी चलने की संभावनाएं बताई जा रही है।

जालौर जिले के मौसम की बात करें तो आज से जालौर जिले के और सांचौर क्षेत्र में बादलों की आवाजाही चालू हो चुकी है और तेज हवाएं भी चलने लगी है, इस बीच मौसम विभाग ने यह भी कहा है कि जालौर और सांचौर में तेज हवाओं के साथ हल्के से मध्यम स्तर की बारिश होने की भी संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है जिसके प्रभाव से पूरे प्रदेश और अन्य राज्यों में भी मौसम बदल रहा है और कहीं स्थान पर तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावनाएं बन रही है।

जालोर और सांचौर में आज और कल 2 दिन होगी बारिश, 30 से 40 की speed से चलेगी आंधी

तापमान में बढ़ोतरी

बीते कल के तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिली है जिससे कि 29 को अधिकतम तापमान 34°C डिग्री तक दर्ज किया गया है जबकि न्यूनतम तापमान 15.5°c तक रहा है।

मौसम विभाग की चेतावनी: इन 3 राज्यों में होगी Heavy To Very  Heavy बारिश

जयपुर के मौसम की लेटेस्ट अपडेट  (01 मार्च 2024)

मौसम की अभी लेटेस्ट अपडेट आई है जिसमें जयपुर और भरतपुर संभाग के कुछ भागों मेंघर्जन, आकाश बिजली के साथ ओलावृष्टि, बारिश के साथ तेज हवाएं भी चली है  इसकी रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर रही है। 

राजस्थान में इन सभी जिलों में बारिश होने वाली है जिसका अपडेट आप यहां देख सकते हैं।

1 मार्च राजस्थान का मौसम: 18 जिलों में होगी आज बारिश, देखें आपके शहर का मौसम

मौसम विभाग के अनुसारजालौर और सांचौर जिले मेंअगले दो दिनमौसम मेंबदला देखने को मिलेगा जिसमें की 1 मार्च और 2 मार्च कोकई जिलों में बारिश का असर देखने को मिल सकता है वही तापमान मेंगिरावट भी दर्जकी जा सकती है क्योंकि 2 दिन बारिश का दौर रहेगा और बादल छाया के कारण तापमान में गिरावट नजर आएगी जबकि1 मार्च और 2 मार्च के दौरानकई जिलों में हल्के से मध्यम स्तर की बारिश देखने को मिलेगी और साथ ही मेंतेज रफ्तार से हवाएं भी चलने की संभावना है और हवा की रफ्तार धूल भरी आंधी की रफ्तार 30 से 40 पट्टी किलोमीटर प्रति घंटे की हो सकती है .

अगर हम बीते 24 घंटे के दौरान जयपुर राजधानी जयपुर के मौसम की बात करें तो यहां पर भीजयपुर संभाग और भरतपुर संभाग जयपुर संभाग सहित भरतपुर संभाग में भी कहीं-कहीं जगह पर बारिश के साथ तेज आंधी भी चली है और इसकी रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति  घंटे की बताई गई है.

मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार एक पंचमी विक्षोभ बन रहा है और इस विश्व सक्रिय भोग के कारणयह मौसम में बदलाव देखा जा रहा है इस बीच इस बदलते मौसम मेंराजस्थान के और भी कहीं जिलों में बारिश की संभावना देखी जा रही है बताई जा रही हैजबकि जयपुर की राजधानी में भीकुछ नहीं स्थान पर बारिश के साथ तेज हवाएं चलने की संभावनाएं बताइए जा रही है.

इसे सोशल मीडिया पर शेयर करें

Leave a Comment