5 और 6 अप्रैल का मौसम: इन राज्यों में तेज आंधी के साथ भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी। मौसम विभाग के अनुसार 5 व 6 अप्रैल के बीच देश के कई राज्यों में भारी बारिश और साथ में बर्फबारी के साथ राज्यों के कुछ इलाकों में 50 से 60 प्रति घंटे की रफ्तार से तेज आंधी चलने की रहेगी संभावना।
मौसम विभाग ने आगामी 5 और 6 अप्रैल के दौरान इन राज्यों में भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी दी गई है, जिसमें खासकर अरुणाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश के साथ बर्फबारी की संभावनाएं बताई गई है। उसके अलावा असम और मेघालय में भी भारी बारिश की संभावना है।
बीते 24 घंटों के दौरान मौसम: अगर हम बीते 24 घंटे में मौसम की बात करें तो जम्मू कश्मीर सहित हिमाचल प्रदेश मणिपुर मिजोरम कर्नाटक तमिलनाडु केरल सहित कई राज्यों के कुछ भागों में बारिश देखने को मिली है। वही बारिश और बर्फबारी की बात करें तो हिमाचल प्रदेश अरुणाचल प्रदेश सहित जम्मू कश्मीर में भी कुछ स्थानों पर देखने को मिली उसके साथ मध्यप्रदेश और राजस्थान उड़ीसा सहित तमिलनाडु असम मेघालय में भी कुछ स्थानों पर बारिश देखने को मिली है। 4 अप्रैल का मौसम: इन राज्यों में भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी
24 घंटों का तापमान: देश में मिनिमम और मैक्सिमम तापमान की बात करें तो अधिकतम तापमान 43° डिग्री के आसपास पहुंच रहा है जबकि न्यूनतम तापमान की बात करें तो 14 सेल्सियस डिग्री तक देश के कुछ भागों में रह रहा है। सबसे कम नियंत्रण तापमान हरियाणा में 14.3° डिग्री दर्ज किया गया है और सबसे सर्वाधिक तापमान 43° डिग्री रायलसीमा में बीते 24 घंटे में दर्ज किया गया है।
Table of Contents
5 अप्रैल का मौसम: अरुणाचल प्रदेश सहित इन राज्यों में भारी बारिश/बर्फबारी
अगर हम 5 अप्रैल के दौरान मौसम की बात करें तो मौसम विभाग के अनुसार असम और मेघालय में अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने और 50 से 60 प्रति घंटे की रफ्तार से तेज आंधी चलने की भी संभावना रहेगी। उसके अलावा नागालैंड, मणिपुर और मिजोरम सहित त्रिपुरा में भी अलग-अलग स्थानों पर बारिश और साथ में तेज हवाएं भी चलेगी जिसकी रफ्तार 40 से 50 प्रति घंटे की हो सकती है।
वही सब-हिमालय और पश्चिम बंगाल, सिक्कम के अलग-अलग स्थानों पर भी बिजली गिरने की संभावनाओं के साथ ही तेज हवाएं 30 से 40 प्रति किलोमीटर की गति से चलने की संभावना रहेगी। इसके अलावा अरुणाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर बारिश के साथ बिजली गिरने की भी संभावनाएं बताई गई है।
अगर हम 5 अप्रैल को भारी बारिश और बर्फबारी की बात करें तो अरुणाचल प्रदेश के कुछेक स्थानों पर भारी बारिश के साथ बर्फबारी की संभावना बताई गई है, इसके अलावा असम और मेघालय में भी अलग-अलग स्थानों भारी बारिश की संभावना रहेगी।
वही 5 अप्रैल के दौरान पश्चिम बंगाल झारखंड उड़ीसा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, रायलसीमा और उत्तरी आंतरिक कर्नाटक में अलग-अलग स्थानों पर लू चलने की संभावना रहेगी। वहीं विदर्भ छत्तीसगढ़ और उत्तरी आंतरिक कर्नाटक के अलग-अलग भागों में रात्रि का मौसम गर्म रहने का भीसंभावना है।
6 अप्रैल का मौसम: अरुणाचल प्रदेश में भारी से अति भारी बारिश और बर्फबारी
मौसम विभाग के अनुसार 6 अप्रैल के मौसम की बात करें तो अप हिमालय, पश्चिम बंगाल और सिक्किम, असम मेघालय में अलग-अलग स्थानों पर बिजली चमकने जॉर्जने के साथ ही 40 से 50 प्रति घंटे की रफ्तार से तेज आंधी चलने की भी संभावनाएं बताई जा रही है।
इसके अलावा मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी अलग-अलग स्थानों पर बारिश के साथ बिजली गिरने और 30 से 40 प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की बीच संभावनाएं रहेंगी।
वही गजिया पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, अरुणाचल प्रदेश सहित नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के अलावा मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में भी अलग-अलग स्थानों पर बारिश और बिजली गिरने की संभावना रहेगी।
अगर 6 अप्रैल को भारी और अति भारी बारिश और बर्फबारी की बात करें तो खासकर अरुणाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी से अति भारी बारिश के साथ ही बर्फबारी की भी संभावनाएं है।
इन राज्यों में नाइट वार्म और हीट वेव कंडीशन की स्थिति देखने को मिलेगी
5 और 6 अप्रैल विदर्भ, चंडीगढ़ और कर्नाटक के कुछ इलाकों में रात्रि के दौरान गर्म वातावरण रहने की संभावना है। जबकि विदर्भ, गंगीय वेस्ट बंगाल, झारखंड, उड़ीसा, कोस्टल आंध्र प्रदेश, तेलंगाना रॉयलसीमा सहित, कर्नाटक में हीट वेव की स्थिति भी देखने को मिलेगी।
राजस्थान में अगले 6 दिनों का मौसम इस प्रकार रहेगा
इसे सोशल मीडिया पर शेयर करें