मध्य प्रदेश और राजस्थान में अगले 2 दिनों का मौसम, इन जिलों में बारिश की चेतावनी

Published Date: May 11, 2024 | Last Updated: June 19, 2024 | By: admin

मध्य प्रदेश और राजस्थान में अगले 2 दिनों का मौसम इन जिलों में बारिश की चेतावनी। 12 में को लेकर मौसम विभाग ने एक और चेतावनी जारी की है जिसमें की राजस्थान और मध्य प्रदेश में अगले दो दिनों तक तेज हवाओं के साथ बारिश की एक्टिविटी देखने को मिलेगी। 

राजस्थान में पिछले 24 घंटे के मौसम बात करें तो कहीं-कहीं स्थानों पर हल्की बूंदा बूंदी के साथ बारिश दर्ज की गई जबकि मध्य प्रदेश में कहीं स्थान पर अच्छी खासी बारिश देखने को मिली है, वहीं आगामी 12 से 15 मई तक मध्य प्रदेश के कई भागों में बारिश देखने को मिल सकती है और तेज हवाओं की भी गतिविधियां नजर आएगी। 

आज का मौसम, मध्य प्रदेश के इन जिलों में बारिश की चेतावनी 

मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान मौसम की बात करें तो प्रदेश के कई जिलों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश देखने को मिली है इसमें भोपाल, इंदौर, जालंधर, रामपुरम, ग्वालियर, जबलपुर, शहडोल सहित सागर संभागों के जिलों में कहीं-कहीं पर अच्छी तो कहीं पर हल्के स्तर की बारिश दर्ज की गई है।

मध्य प्रदेश और राजस्थान में अगले 2 दिनों का मौसम, इन जिलों में बारिश की चेतावनी

इसके अलावा आने वाले समय में यानी की 12 मई के मौसम की बात करें तो मध्य प्रदेश के इन जिलों में बारिश की चेतावनी है जिसमे जिसमें खासकर यह जिले शामिल है भोपाल, राजगढ़, नर्मदापुरम, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, अलीराजपुर, झाबुआ, उज्जैन, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, करौली, सिंधी, रीवा, मऊगंज। 

इसके अलावा सतना, अनूपपुर, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, मैहर सहित निवाड़ी इन जिलों में मेघगर्जना के साथ ही तेज हवाएं भी चलने की संभावना है जिसकी रफ्तार 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की हो सकती है। इसके अलावा ओलावृष्टि की भी एक्टिविटी देखने को मिल सकती है। 

इस बीच मौसम विभाग ने किसानों को सुरक्षात्मक सुझाव दिए हैं कि ओलावृष्टि और बिजली गिरने जैसी घटनाओं के कारण फसलों को नुकसान हो सकता है इसलिए हो सके तो अपनी फसलों के लिए जरूरी उपाय करें जिससे की फसल को कम नुकसान हो। 

राजस्थान में 12 मई  का मौसम इन जिलों में बारिश की चेतावनी

अगर हम राजस्थान के मौसम की बात करें तो 12 में 2024 के दौरान मौसम विभाग के अनुसार इन जिलों में बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेगी खासकर इन संभागो में 12 मई को बारिश देखने को मिल सकती है जिसमें पूर्वी राजस्थान के कोटा, जयपुर, भरतपुर, अजमेर और उदयपुर इन संभगो में हल्के स्तर की बारिश देखने को मिल सकती है। इसके अलावा पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर, संभाग में भी कहीं पर हलके स्तर की बारिश देखने को मिलेगी। 

जयपुर में अगले 5 दिनों का मौसम

इसे सोशल मीडिया पर शेयर करें

Leave a Comment