16 से 18 मई का मौसम: इन राज्यों में भीषण गर्मी और भारी बारिश की चेतावनी

Published Date: May 15, 2024 | Last Updated: June 18, 2024 | By: admin

16 से 18 मई का मौसम: इन राज्यों में भीषण गर्मी और भारी बारिश की चेतावनी। देखें अपने शहर के मौसम का हाल चाल, मौसम विभाग की ओर से आगामी 16 से 18 MAY के बीच का मौसम किस प्रकार रहेगा इसके बारे में जानकारी अपडेट की है जिसमें की कुछ स्थानों पर भीषण गर्मी और एक दो स्थानों पर भारी बारिश की भी चेतावनी दी गई है। 

WhatsApp LogoWhatsApp ➤
Join Now
Telegram LogoTelegram ➤
Join Now

barish ki jankari: मौसम विभाग के अनुसार एक नया वेस्टर्न डिस्ट्रीब्यूशन बन रहा है जिसके प्रभाव से इन राज्यों में 17 19 मई  के दौरान मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना रहेगी, जिसमें सब-हिमालय, जम्मू कश्मीर, लद्दाख गिरगिट बाल्टिस्तान मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश। उत्तराखंड स्टेट शामिल है। 

मौसम विभाग के अनुसार एक साइक्लोन सरकुलेशन सिस्टम बना हुआ है जिसके कारण अगले 15 मई के दौरान अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर सहित मिजोरम और त्रिपुरा में बिजली चमकना और बादल के गरज के साथ 30 से 40 KmH की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती है। वही 17 और 18 को भी वही स्थिति देखने को मिलेगी। 

इसके अलावा 16 और 18 मई को इन राज्यों में भारी बारिश की भी चेतावनी है जिसमें अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है।

अगले 5 दिनों में heat wave और hot and humid weather की चेतावनी 

अगले 5 दिनों के दौरान ऊमस भरा वेदर और हिट वेव कंडीशन देखने को मिलेगी, इसमें राजस्थान के कुछेक इलाकों में 15 से 18 मई के दौरान और उत्तर प्रदेश पंजाब, साउथ हरियाणा और बिहार में भी 16 और 18 मई के दौरान हीट वेव की स्थिति देखने को मिलेगी इसके लाभ मध्य महाराष्ट्र, ईस्ट राजस्थान में भी 17 और 18  को हीट वेव की स्थिति देखने को मिलेगी।

इसके अलावा सौराष्ट्र और कच्छ में 16 और 18 के बीच और गैंगिस्टिक वेस्ट बंगाल में 17 और 18 मई के बीच में (hot and humid weather) रहने की संभावना है। इसके अलावा 17 और 18 में के दौरान बेस्ट राजस्थान और पंजाब सहित साउथ हरियाणा में कुछ इलाकों में भीषण गर्मी की स्थिति देखने को मिलेगी।

16 से 18 मई का मौसम

15 से 17 मई को इन राज्यों में आंधी के साथ बारिश की चेतावनी 

मौसम विभाग के अनुसार 15 में को किन राज्यों में धूल भरी आंधी के साथ बारिश होने की भी संभावना बताई गई है जिसमें माध्यम मध्य प्रदेश, कोकण और गोवा, तमिलनाडु, केरला, रॉयलसीमा और कर्नाटक इन स्थानों पर बारिश के साथ 30 से 40 प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती है. वहीं ईस्ट राजस्थान, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, गुजरात, विदर्भा। आंध्र प्रदेश और सबी हिमालय सहित वेस्ट बंगाल, सिक्किम, उड़ीसा, असम और मेघालय अरुणाचल प्रदेश में भी 30 से 40 की रफ्तार के साथ तेज हवाएं और बारिश की संभावना रहेगी। 

इसके अलावा तमिलनाडु, केरल, में कुछ स्थानों पर (heavy rain) भारी बारिश होने की भी संभावनाएं बनी हुई है। जबकि वेस्ट राजस्थान और कोकण के क्षेत्र में हीट वेव की कंडीशन देखने को मिलेगी और असम, मेघालय और त्रिपुरा में कुछ स्थानों पर hot and humid वेदर की स्थिति रहेगी।

Rajasthan weather: मौसम विभाग ने दी अति उष्ण लहर की चेतावनी

16 May ka mausam

16 में के मौसम की बात करें तो मौसम विभाग के अनुसार गोवा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, केरल सहित रॉयलसीमा, इंटीरियर कर्नाटक इन राज्यों में बारिश के साथ ही 40 से 50 kmh की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती है। वही विदर्भा, चंडीगढ़, नागालैंड, मणिपुर और मिजोरम सहित त्रिपुरा, तमिलनाडु, पुडुचेरी और केरला, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और कुछ स्थानों पर असम, मेघालय, अरुणाचल, प्रदेश कोस्टल कर्नाटक सहित यहां पर बारिश के साथ 30 से 40 की रफ्तार से तेज आंधी भी चल सकती है। 

इसके अलावा अरुणाचल प्रदेश, तमिलनाडु, केरल,(mahe) सहित कोस्टल और साउथ इंटीरियर कर्नाटक में भारी बारिश की भी संभावना बताई गई है। 

इसके अलावा असम, मेघालय, त्रिपुरा और सौराष्ट्र कच्छ में हॉट एंड humid वेदर की स्थिति देखने को मिलेगी, जबकि उत्तर प्रदेश, साउथ हरियाणा, पंजाब और बिहार सहित वेस्ट राजस्थान के कुछ स्थानों पर हीट वेव कंडीशन देखने को मिलेगी।

14 तारीख को मौसम कैसा रहेगा 2024

16 से 18 मई का मौसम

अगर हम 18 मई के दौरान के मौसम की बात करें तो तमिलनाडु, केरला, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में 18 से 19 मैं के दौरान कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा अंडमान और निकोबार आइसलैंड में भी 18 और 19 में के दौरान मध्यम स्तर की बारिश देखने को मिल सकती है। इसके अलावा पंजाब हरियाणा और राजस्थान के कुछ स्थानों पर severe heat wave condition की स्थिति देखने को मिलेगी।

इसे सोशल मीडिया पर शेयर करें

Leave a Comment