मौसम की जानकारी के लिए कौन सा ऐप डाउनलोड करें – जानें विस्तृत गाइड

Published Date: August 11, 2024 | Last Updated: August 11, 2024 | By: admin

आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे की मौसम की जानकारी करने के लिए कौन सा ऐप हमें अपने मोबाइल में डाउनलोड करके रखना चाहिए ताकि समय समय पर मौसम की जानकारी मिलती रहे। बहुत से लोगों को ये पता ही नहीं होता है की बारिश कब से कब चालू हो जाएगी। खासकर किसान भाइयों को जो खेती करते हैं उनके लिए मौसम की जानकारी रखना बहुत आवश्यक है।

 क्योंकि वो खेती करते हैं और फसल जब खड़ी होती है या फिर कटिंग पर आ जाती है और ऐसे मौके पर जब फसल काट देते हैं क्युकी पता नहीं रहता कि बारिश कब हो जाएगी और ऐसे में तुरंत बारिश हो जाती है तो सारी फसल भी खराब हो जाती है। इसलिए हम आज की इस पोस्ट में बारिश होने से पहले उसका पता करने के लिए कोनसा (mausam Apps) डाउनलोड करना चाहिए इसकी पूरी जानकारी देने वाले है।

मौसम की जानकारी के लिए कौन सा ऐप डाउनलोड करें - जानें विस्तृत गाइड

सोचो ज़रा, अगर आपको पहले से पता चल जाता है कि बारिश आज होने की पूरी संभावना है तो आप अपने कई सारे काम उसी हिसाब से करेंगे हेना।

उदाहरण के लिए मान लो की आपको 4-5 दिन पहले से ही पता चल जाए कि बारिश कब होने वाली है तो अगर आप फसल काटना चाहते हैं तो आप उन सुविधाओं के अनुसार काटेंगे, इसके अलावा अगर आप बुवाई करना चाहते हैं और आपको पहले से पता चल जाएं है कि बारिश फलाने दिन होने वाली है तो आप अपने हिसाब से खेतों की बुआई करेंगे। क्योंकि बुवाई करने में भी बारिश का अहम रोल होता है। जैसे कि आज आपने बुआई की और शाम को बहुत ज्यादा बारिश आने लगी तो आपने जो बीज बोया है वो खराब हो सकता है या पानी के साथ तैरकर बाहर निकल जाएंगा। 

पिछली पोस्ट में, मैंने बताया था कि मौसम की जानकारी करने के लिए अपने मोबाइल फ़ोन में या फिर कंप्यूटर और लैपटॉप में पीडीएफ़ डाउनलोड कैसे करते हैं, उसकी जानकारी के लिए आप इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं और बिना इंटरनेट के पीडीईएफ् द्वारा मौसम की जानकारी कर सकते है।

कौन सा एप्लीकेशन डाउनलोड करना चाहिए जो सटीकता से मौसम की जानकारी देता हो

वैसे से तो आप ऑनलाइन और गूगल प्ले स्टोर में जाकर देखेंगे तो बहुत सारे एप्लिकेशन भरे पड़े हैं जो मौसम की जानकारी देने वाला Apps है ऐसा उसमें लिखा मिलता है लेकिन बहुत सारे एप्लिकेशन ऐसे होते है जो सटीकता से मौसम की जानकारी नहीं दे रहे होते है है। ऐसे में हमें भरोसेमंद एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में रखना चाहिए और उसकी जांच भी करनी चाहिए की क्या  एप्लीकेशन वाकई में काम भी कर रहा है या नहीं। 

ऐसे में यहाँ पर मैं कुछ एप्लीकेशन के बारे में जानकारी देने वाला हूँ जो आपको काफी काम आएँगे और मौसम का पूर्वानुमान करने में भी आपकी मदद करेंगे। क्योंकि ये ऐप आपको बारिश की एक संभावनाएं बता देता हैं कि कितना परसेंट बारिश होने की संभावना है अपने आसपास के इलाके में या फिर किसी अन्य इलाके में भी ये पता करना चाहते हैं कि वहां का बारिश का मौसम कैसा रहने वाला है तो भी आप आसानी से उस स्थान का लोकेशन सेट करके पता कर सकते हैं।

मौसम की जानकारी के लिए कई सारे एप्स उपलब्ध हैं, लेकिन उनमें से कुछ अच्छे ऐप्प्स का चयन करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। इसलिए आज हम आपको मौसम की जानकारी के लिए कुछ बेहतरीन ऐप्स के बारे में बताएंगे जिसकी मदद से आप आसानी से अपने फ़ोन से ही मौसम की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

मौसम की जानकारी के लिए Weather and Radar एप्लिकेशन और Weather Channel के अलावा  weather Live° – Forecast जैसे एप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इन ऐप्स में आपके मौसम की जानकारी मिलेगी, जैसे कि आज का तापमान और हीट वेव, बारिश की संभावना, बर्फबारी की कितनी संभावना, हवा की क्या गति है और किस दिशा में बह रही है। इसके अलावा Air Quality और Humidity भी देख सकते है। इसके अलावा  आप चक्रवात जैसे तूफानों की जानकारी भी कर सकते हैं।

इस पोस्ट में हम इन 3 Weather Apps के बारे में विस्तार से बात करेंगे

1.  Weather Channel App

इस ऐप्प की बात करे तो आपके करंट लोकेशन के आधार पर लोकल वेदर कईं जानकारी देखने को मिल दी है। इसमें कई सारी और भी सुविधाएं, जैसे कि wind speed and direction, Humidity, Sunrise और sunset time सहित Temperature condition और Radar आदि, जिसका आप उपयोग कर सकते हैं डेली रूटीन मेवेदर की जानकारी देखने के लिए। गूगल प्ले स्टोर में इस ऐप की बात की जाए तो 100 मिलियन से भी ज्यादा इस ऐप को डाउनलोड किया जा चुका है। इसके अलावा 2 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने इसके रिव्यू और रेटिंग की है और 4.4 की Rating है इसकी। 

Weather Channel App
image source by: (google play store)

इसके अलावा इस एप्लीकेशन में आप मौसम की समय समय पर जानकारी के लिए नोटिफिकेशन on कर सकते हैं और heavy weather की चेतावनी के लिए Alerts भी सेट कर सकते हैं।

App Details:

App NameWeather: Forecast & Radar Maps
Offered ByThe Weather Channel
Release dateNot Available
Reviews and Rating4.4
App Size46MB
Downloads100M+
PermissionLocation and Other

Weather: Forecast & Radar Maps App में मुख्य विशेषताओं की सूची को यहाँ टेबल तालिका में दिखाया गया है।

1Hourly and daily weather forecast
215 days advance weather Report
3Radars Option 
4Rainfall
5Wind speed & Direction
6Temperature
7Sunrise and Sunset Time
8Rain Alerts Option
9Weather widget
10Air Quality and Humidity 

Weather Channel App को मोबाइल कैसे उपयोग करें

इस एप्लिकेशन को डाउनलोड करने के बाद ओपन करें। ओपन करने पर आपके सामने Term and Condition और प्राइवेसी पॉलिसी को Accept करने का ऑप्शन आएगा, तो उसको स्वीकार करें और नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें। उसके बाद अगले ऑप्शन में लोकेशन को एक्सेस करने के लिए परमिशन मांगेगा तो परमिशन को Allow करना होगा। इसके लिए “I understand” ऑप्शन पर क्लिक करें।

Allow location Access
image source by: (Weather: Forecast & Radar Maps App)

लोकेशन को Allow करने के लिए आपके सामने 2 ऑप्शन हो सकते हैं एक (only this time) इसका मतलब है कि आप सिर्फ एक बार के लिए लोकेशन को एक्सेस करने की अनुमति दे रहे हैं। और दूसरा (While Using the App) इसका मतलब है कि आप All Time के लिए लोकेशन को एक्सेस करने की अनुमति दे रहे हैं। इसको अपने हिसाब से चुनें।

Weather Channel App को मोबाइल कैसे उपयोग करें
image source by: (weather channel app)

जैसे ही आप फ़ोन का लोकेशन को एक्सेस करने की अनुमति देते हैं तो उसके बाद इस App के अंदर आपके वर्तमान लोकेशन के आधार पर वहाँ के मौसम की जानकारी दिखाना शुरू कर देगा। इस ऐप में आप कई प्रकार की जानकारियां देख सकते हैं। जैसे की हवा की गति और दिशा, आर्द्रता, सूर्योदय या सूर्यास्त का समय और तापमान की स्थिति आदि।

2. Weather and Radar App

इस वेदर एंड रडार एप्लिकेशन की बात करें तो ये world Wild मौसम की जानकारी प्रोवाइड करवाता है। प्रति दिन और घंटे के हिसाब से जानकारी दिखाता है। इसके अतिरिक्त 14 दिन तक का मौसम पूर्वानुमान भी बताता है। इसमें एक्स्ट्रा फीचर्स की बात करें तो तापमान की स्थिति दिखाता है। इसके अलावा हुमिडिटी और Air quality, Pollen Count,के अलावा हवा की गति और डायरेक्शन को भी दिखाता है।

इसमें समय समय पर मौसम की से संबंधित Notification भी मिलता है। और अगर भारी बारिश होने की संभावना होने या चक्रवात तूफान आने की स्थिति में Warning भी दिखाता है। इसके अलावा इस ऐप से अपने फ़ोन की होम स्क्रीन पर Weather Widget ऐड कर सकते है। इसमें मेवेदर की न्यूज़ भी पढ़ सकते हैं जो कि खास तौर पर इंग्लिश में ही होती है।

Weather and Radar App
image source by: Google play store

Weather and Radar Application मौसम की जानकारी के लिए (UK Met Office) मेट्रोलॉजी के डाटा का उपयोग करके उसके आधार पर जानकारी दिखाता है। गूगल प्ले स्टोर में उपलब्ध जानकारी के अनुसार (17-July-2012) को इस App Release किया गया था और ये गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद है। इसमें उपयोगकर्ता की बात करें तो 100 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने इस ऐप को डाउनलोड किया गया है और 4.2 Point की Reviews and Rating है इस की।

App Details

App NameWeather and Radar – storm alerts
Offered ByWetter Online GmbH
Release date17-July-2012
Reviews and Rating4.2
App Size29MB
Downloads100M+
Permissioncamera, Location, Storage, and Other

मौसम और रडार ऐप में मुख्य विशेषताओं की सूची को यहाँ टेबल तालिका में दिखाया गया है।

1Hourly and daily weather forecast
2Weather forecast for the next 14 days
3Worldwide live Weather Radar
4Rainfall status
5Wind speed & Direction
6Temperature Condition
7Radars Option 
8Severe weather warnings & Warning Maps
9Weather widget
10Air Quality and Humidity 

Weather and Radar App को मोबाइल कैसे उपयोग करें

इस ऐप को मोबाइल में उपयोग करने के लिए सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर में जाएं। गूगल प्ले स्टोर में जाने के बाद इस एप्लीकेशन का नाम लिखकर सर्च करें और अपने मोबाइल में इंस्टॉल करें। 

मोबाइल में इस एप्लिकेशन को इंस्टॉल करने की बाद ओपन करें। ओपन करते टाइम आपके मोबाइल का कैमरा, स्टोरेज और लोकेशन को एक्सेस करने की परमिशन मांगेगा तो आपको उस परमिशन को Allow करना होगा ताकि आपके वर्तमान लोकेशन के आधार पर वहाँ के मौसम की जानकारी दिखा सके।

weather and radar storm alert app
image source by: (weather and radar storm alert app)

Set Location: अगले ऑप्शन में My Location के ऑप्शन पर क्लिक करें और लोकेशन को Access करने की अनुमति दे। लोकेशन का Allow करने के बाद आपके वर्तमान लोकेशन के आधार पर मौसम की जानकारी, तापमान, नमी और हवा की गुणवत्ता ये सब दिखाएगा। और अगले हफ्ते का मौसम किस प्रकार रहेगा वो सारी जानकारी भी देखने को मिलेगी इस ऐप्प में। 

Turn on weather alerts: समय समय पर मौसम से जुड़ी जानकारी और चेतावनी को अपने फ़ोन की डिस्प्ले पर नोटिफिकेशन के रूप में प्राप्त करने के लिए App की (info & Settings) में जाएं और नोटिफिकेशन वाले ऑप्शन को ON करें, इससे आपके फ़ोन की स्क्रीन पर समय समय पर नोटिफिकेशन और वॉर्निंग मिलती रहेगी।

weather alert set
image source by: (Weather and Radar App)

3. Weather Live° – Forecast App

इस वेदर लाइव का App की बात करें तो यह भी अच्छा ऐप्लिकेशन है और इसको अब तक 50 मिलियन से भी ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुकें हैं और 49.63 एमबी का एप्लीकेशन है जबकि 887K लोगों ने रिन्यू दिया है और 4.2 की रेटिंग दी गई है इसे। यह भी वर्ल्डवाइड weather की जानकारी उपलब्ध करवाता है और अगले 14 दिनों तक की एडवांस वेदर कि रिपोर्ट भी देख सकते हैं इसमें। साथ ही इसमें और भी कई सारे ऑप्शन है जैसे कि एयर क्वॉलिटी, Sun एंड Moon की ऐक्टिविटी पर भी नजर रखता।

Weather Live° - Forecast App
image source by: Google play store

सभी एप्स की तरह इसमें भी विज्ञापन चल रहे जिसमे आपको थोड़ी दिक्कत हो सकती है। अगर आप चाहें तो इसका प्रीमियम वर्जन भी ले सकते हैं जो बिना विज्ञापन का है। 

App Details:

App Size49.63 MB
Offered ByMobile Heroes
Release Date19 – Jan – 2013
Downloads50M+
App PermissionsLocation and Other

मौसम और रडार ऐप में मुख्य विशेषताओं की सूची को यहाँ टेबल तालिका में दिखाया गया है।

1मिनट दर मिनट वर्षा का पूर्वानुमान
2वर्तमान तापमान
3हवा की गति और दिशा
4दबाव और आर्द्रता संबंधी जानकारी
5सूर्योदय और सूर्यास्त का समय
6मौसम रडार और वर्षा मानचित्र
7अगला 7 दिनों का मौसम पूर्वानुमान

Weather Live° App को फ़ोन में कैसे उपयोग करें?

सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर में जाएं उसके के बाद इस एप्लीकेशन का नाम लिखकर सर्च करें और इसे अपने मोबाइल में इंस्टॉल करें। install करने के बाद इसको open करें। Allow Location Access में अपने फ़ोन का लोकेशन एक्सेस करने की अनुमत दे।  इसमें फ्री और पेड़ दोनों सबस्क्रिप्शन का ऑप्शन है आप अपने हिसाब से सुविधानुसार इसको चुन सकते हैं। उसके बाद आपके फ़ोन की होम स्क्रीन पर आपके वर्तमान के लोकेशन के अनुसार वहाँ का मौसम कैसा है वो दिखाई देगा।

7 day weather forecast in weather live app
image source by: (Weather Live° – Forecast )

Note: इन तीनों वेदर एप्लीकेशन के फ्री वाले वर्शन में आपको बहुत सारे ads देखने को मिलेंगे, यानि की इस Applications का उपयोग करने के दौरान बहुत सारे विज्ञापन दिखाई दे सकते हैं।

अंतिम शब्द: हमने इस पोस्ट में ये सीखा कि मोबाइल में मौसम की जानकारी देखने के लिये कौनसा Apps Use करना चाहिए? इसमें मैंने 3 अलग अलग एप्लीकेशनों के बारे में विस्तार से बताया है। इसके अलावा भी बहुत सारे Weather Apps गूगल प्ले स्टोर में मौजूद है जिसका आप उपयोग कर सकते हैं और देख सकते है की आपके लिए कोनसा ऐप्प सही है।

Related Posts:

इसे सोशल मीडिया पर शेयर करें

Leave a Comment