आज की इस पोस्ट में “जानें मोबाइल के जरिए चांद के उदय और अस्त होने का समय” (moonrise और moonset time) का मोबाइल के जरिए कैसे पता करे इसकी जानकारी इस पोस्ट में स्टेप बाई स्टेप देने वाला हूं ताकि आप भी अपने फोन से तुरंत और कभी भी पता कर सकते है कि आज चांद कितने बजे उगने वाला है और कितने बजे ढलने वाला है।
कभी-कभी ऐसा होता है कि आपको कोई पूछ लेता है कि आज चांद कितने बजे निकला है तो यह आपके लिए भी किसी को उसका उत्तर देना बिना जानकारी के कठिन हो सकता है, लेकिन आज के समय में यह जानना बिल्कुल आसान है कि हम चांद के उगने और ढलने का समय आसानी से पता कर सकते हैं।
क्योंकि चांद उगने का समय हमेशा एक नहीं रहता है बदलता रहता हैं, इसलिए जानना जरूरी है।
Table of Contents
चांद उगने के समय में बदलाव
चांद के उगने और ढलने का समय हर दिन बदलता है और इसका कारण है कि चांद पृथ्वी के चारों ओर चक्कर लगाता है, जिसको चंद्र चक्र या (lunar cycle) भी बोला जाता हैं।
हर दिन चांद उगने के समय और ढलने के समय में लगभग 50 मिनट से 1 घंटे तक का बदलाव होता है। और यह बदलाव लगातार होता है चाहे मौसम कोई भी हो—गर्मी, सर्दी, या फिर मानसून (Season) इसका टाइम बदलता रहता है।
मान लीजिए कि एक दिन चांद शाम 6:00 बजे उगता है, तो अगले दिन यह करीब 6:50 या 7:00 बजे के आस पास उगेगा। और यह बदलाव हर दिन चंद्र चक्र के कारण होता है और ऐसा पूरे साल होता है।
उदाहरण के लिए:
- 1 मार्च: चांद का उगने का समय शाम 6:00 बजे था,
- 2 मार्च: चांद का उगने का समय शाम 6:50 बजे का होगा,
- 3 मार्च: चांद का उगने का समय शाम 7:40 बजे का होगा।
यह बदलाव दिन-प्रतिदिन जारी रहता है और चांद के चरणों (अमावस्या, पूर्णिमा आदि) के साथ तालमेल बनाता हैं।
सर्दी और गर्मी का असर: आपने देखा होगा कि सर्दियों में दिन छोटा हो जाता हैं और वहीं गर्मियों के दौरान दिन काफी लंबा होता हैं, लेकिन यह सिर्फ सूरज के उगने और ढलने पर असर डालता है चांद पर नहीं। चांद का समय हर दिन 50 से 60 मिनट आगे बढ़ता है, इसलिए इसका उगने और ढलने का समय हमेशा बदलता रहता है।
अपने फोन से चांद उगने और ढलने का समय पता करें
मोबाइल से चंद्रमा के उगने-ढलने का सही समय जानने का तरीका पता करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें।
तो चलिए दोस्तों स्टेप बाय स्टेप जानते हैं कि आखिर अपने मोबाइल फोन के जरिए चंद्रमा का उगने और ढलने का टाइम टेबल कैसे पता करते हैं।
दोस्तों आज की इस पोस्ट में (चाँद उदय और अस्त होने) का टाइम पता करने का मैं जो तरीका बताने वाला हूं वह एक एप्लीकेशन के जरिए कैसे पता करें इससे के बारे में बताने वाला हूं।
तो चलिए शुरू करते हैं:
स्टेप 1: AccuWeather App install करें
सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर में जाए और गूगल प्ले स्टोर में जाने के बाद accuweather नाम का एप्लीकेशन है इसको सर्च करके अपने मोबाइल में इंस्टॉल करें।
स्टेप 2: App को open करें
जब यह एप्लीकेशन अपने मोबाइल में इंस्टॉल हो जाए तो उसके बाद Get Started बटन पर क्लिक करके app को खोलें।
स्टेप 3: सेवा की शर्तों को मंजूर करें
अगले ऑप्शन में टर्म्स एंड कंडीशन और प्राइवेसी पॉलिसी को एक्सेप्ट करने के लिए नीचे (Agree and continue) का बटन दिया गया इस पर क्लिक करके आगे बढ़े।
स्टेप 4: अपने फोन की Location को Access करने की अनुमति दे
अगले ऑप्शन में आपका फोन की लोकेशन को एक्सेस करने की अनुमति मांगेगा तो इसको अनुमति प्रदान करनी होगी ताकि आपके वर्तमान स्थान का लोकेशन एक्सेस करके वहां पर चांद उगाने और ढलने का समय की जानकारी सहित वहां का वेदर और तापमान बारे में आपको accurate जानकारी दे सके। उसके बाद Next करें।
स्टेप 5: Activity tracking को allowed और Disallowed करना
अब ये एप्लीकेशन अगले ऑप्शन में आपकी एक्टिविटी को ट्रैक करने की परमिशन मांगेगा, अगर आप चाहते हैं इसकी परमिशन दे सकते है जिससे कि वह आपको (Personal Ad) दिखा सके, तो इसको Allow कर सकते हैं या फिर Disallow कर सकते हैं, उसके बाद Next करें।
Finally इन सभी Steps को फॉलो करने के बाद आप इस एप्लीकेशन में इंटर हो जाते हैं और वह सारी इनफार्मेशन देख सकते हैं जिसको आप देखना चाहते हैं जैसे कि वेदर से संबंधित और तापमान से संबंधित,
तो अब हम Next Step में देखते हैं कि (moonrise and set time) कैसे देखें इस ऐप में, चलाएं जानते है।
स्टेप 6: AccuWeather App में moonrise और Moonset time देखने का तरीका
फाइनली आप इस एप्लीकेशन Home पर जाने के बाद अब इस एप्लीकेशन को ऊपर की ओर (Scroll) करना है और ऊपर से चौथे नंबर के Section में (SUN & MOON) दोनों का ऑप्शन मिलता है।
अब पहले नम्बर में सूर्य उदय और अस्त होने का टाइम देखने को मिलेगा और दूसरा नंबर में (चन्द्र उदय और अस्त) होने का समय देखने को मिलेगा। यहां पर आप दोनों का टाइम देख सकते हैं, जैसे कि इस स्क्रीनशॉट में भी देख सकते हैं।
जैसे कि आप इस स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं कि चांद उगने का समय शाम 6:07 है और ढलने का समय सुबह 7:24 है।
तो इस तरीके से आप अपने मोबाइल फोन के जरिए चांद का ढलने का समय और उगने का समय दोनों का पता कर सकते हैं और अगर कोई आपसे पूछता है कि आज चांद कितने बजे उगने वाला है तो आप उनको आसानी से मोबाइल में देखकर इसके बारे में जानकारी दे सकते हैं।
निष्कर्ष
तो इस तरीके से आप भी अपने मोबाइल फोन के जरिए यह पता कर सकते हैं कि (chand ugne aur dhalne ka time pata karna) चन्द्र उदय और अस्त का कितने बजे या कितने घंटे बाद होगा।
आज की इस पोस्ट में हमने सिखा कि “चांद के उगने और ढलने का समय मोबाइल पर कैसे देखें?” आज की इस इंटरनेट और टेक्नोलॉजी के युग में यह पता करना बिल्कुल आसान है, आप घर बैठे-बैठे अपने मोबाइल के जरिए ऊपर जो तरीका बताया है इस तरीके से पता कर सकते हैं। इसके अलावा ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से भी आप जान सकते हैं कि सूर्य और चंद्र उदय और अस्त कब और कितने बजे होता हैं। उम्मीद है ये पोस्ट पसंद आएगी।
इसको भी पढ़ें: Mobile se humidity kaise check Kare? आसान तरीका
इसे सोशल मीडिया पर शेयर करें