आज बारिश होगी या नहीं, जानने के लिए Weather PDF डाउनलोड करें

Published Date: July 28, 2024 | Last Updated: July 28, 2024 | By: admin

आज बारिश की संभावना है या नहीं, इसकी जानकारी के लिए PDF डाउनलोड करें। नमस्कार दोस्तों, आज की इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि अपने मोबाइल में IMD यानी (Indian meteorological department) की वेबसाइट से मौसम की जानकारी PDF Format में डाउनलोड कैसे करते है। बहुत से लोगों को बारिश की समय-समय पर जानकारी रखनी होती है और वो मोबाइल का उपयोग करके मौसम की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, लेकिन उन्हें नहीं पता है कि पीडीएफ़ फारमेट में यह जानकारी कैसे डाउनलोड की जाए, इसलिए आज की पोस्ट इसी के बारे में है।

आज की इस पोस्ट में, मैं जो मौसम की जानकारी करने का तरीका बता रहा हूँ इस तरीके से आप किसी भी इलाके के मौसम की जानकारियां आसानी से पता कर पाएंगे, इस तरीके से आप अपने शहर, स्टेट और इसके अलावा किसी भी अन्य शहर के मौसम की जानकारी भी पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड करके रख सकते हैं। और इससे आपको बारिश से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी मिलती रहेंगी और आज का टेम्परेचर, हुमिडीटी, हवा की गति और दिशा, ये सभी जानकारी भी आप आसानी से कर पाएंगे।

आज बारिश होगी या नहीं? - जानने के लिए weather PDF डाउनलोड करें

तो चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं कि आखिर कर मोबाइल फ़ोन में weather की जानकारी कैसे डाउनलोड करते हैं pdf के रूप में। 

imd क्या है?

आई एम डी यानी की भारतीय मौसम विज्ञान विभाग, जो कि मौसम की जानकारी देने वाला भारत का प्रमुख विभाग है और यह सरकारी विभाग है जो नियमित तौर पर मौसम की अपडेट प्रदान करता है। इसके अलावा चक्रवात तूफान से लेकर, तापमान और अन्य बहुत सारी मौसम से संबंधित जानकारियां भी प्रदान करता है।

(IMD) मौसम की जानकारी को पीडीएफ फॉर्मेट में भी उपलब्ध करवाता है जिससे कि आप पीडीएफ़ फॉर्मेट में जानकारी अपने मोबाइल फ़ोन पर डाउनलोड करके बिना इंटरनेट के भी देख सकते हैं। तो चलिए शुरू करते हैं और देखते है इसका आसान तरीका।

पहला तरीका

इस पहले वाले तरीके में हम जानेंगे कि इंडिया मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट की ऑफिशियल वेबसाइट (mausam.imd.gov.in) पर जाकर पीडीएफ को डाउनलोड कैसे करते हैं। तो इसके लिए सबसे पहले आपको भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की वेबसाइट पर जाना होगा, उसके बाद आप जिस राज्य के वेदर की जानकारी करना चाहते हैं उस राज्य का नाम लिखकर सर्च करना होगा।

स्टेप 1. imd की वेबसाइट पर जाएँ और अपना राज्य या शहर सर्च करें

इस वेबसाइट पर जाने के बाद ऊपर टॉप में सर्च बार का ऑप्शन दिया गया है, इसमें अपना राज्य या शहर का नाम लिखकर सर्च करें। उसके बाद एक अगला पेज खुलेगा उसमें सभी राज्यों की लिस्ट मिलेगी इनमें से अपना राज्य कौन सा है वो सेलेक्ट करें। 

Visit the IMD website and search your state or city

स्टेप 2. District-wise-warnings ऑप्शन को सेलेक्ट करें

जब आप इस्टेट के ऑप्शन पर क्लिक करते हैं, तो अगले ऑप्शन में फिर एक पेज खुलता है, इसमें आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे, अब इनमें से (District wise warnings) या जिलेवार चेतावनी वाले ऑप्शन पर क्लिक करके इसको सेलेक्ट करें। 

Select the district wise warnings option

स्टेप 3. तारीख सेलेक्ट करें

जिलेवार वाले पेज में आ जाने के बाद यहाँ पर आपको तारीख सेलेक्ट करनी होगी की आपको किस तारीख की मौसम की जानकारी देखनी है। उदाहरण के लिए अगर आप 30 जुलाई का मौसम कैसा रहेगा इसकी जानकारी करना चाहते है तो (30-July-2024) के ऊपर टिक करके date को चुने।

जब आप डेट को सेलेक्ट कर लेते है तो उसके बाद आपके द्वारा चुनी हुई तारीख के अनुसार आपके राज्य के सभी जिलों का मौसम कैसा रहेगा वो आप इस pdf पेज में देख सकेंगे। 

स्टेप 4. weather PDF को डाउनलोड करना 

इस पेज में डाउनलोड का Arrow दिखाई दे रहा है इसके ऊपर क्लिक करें और फाइल फॉर्मेट को चुनें कि आप किस फॉर्मेट में वेदर की जानकारी डाउनलोड करना चाहते हैं। उदाहरण के लिए पीडीएफ़ फॉर्मेट को सेलेक्ट करें और इस पर क्लिक करें। अब वेदर की इन्फॉर्मेशन वाली पीडीएफ़ फाइल आपके मोबाइल या कंप्यूटर में डाउनलोड हो जाएगी, आप इसको कलरवाई चेक कर सकते हैं की किस जिले में किस तरह का मौसम रहेगा।

Downloading the weather PDF

दूसरा तरीका

इस दूसरे वाले तरीके में, मै आपको यहां से सीधे स्टेट वाइज weather की जानकारी के लिए पीडीएफ डाउनलोड कैसे करते है उसकी जानकारी देने वाला हूं, जिससे आपको अलग अलग राज्यों के मौसम की जानकारी के लिए सर्च करके अपना टाइम खराब नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि यहाँ पर में उन सभी राज्यों के लिए पीडीएफ लिंक दे रहा हूँ इससे सीधे PDF को डाउनलोड करके देख सकते हैं। 

तो चलिए स्टेट वाइज और केंद्र शासित प्रदेश के वेदर की जानकारी के लिए पीडीएफ़ को डाउनलोड कैसे करते हैं इसका मैं इस टेबल तालिका में लिंक दे रहा हूं।

1Rajasthan daily weather report PDF
2Gujarat
3Maharashtra 
4Uttar Pradesh weather PDF
5Madhya Pradesh
7Uttarakhand daily weather report pdf
8Daily Weather Bulletin for Jharkhand pdf
9Tamil Nadu weather daily report pdf
10Bihar weather ki jankari PDF
11Punjab
12Haryana 
13Himachal Pradesh
14Karnataka daily weather report pdf
15Goa weather daily report pdf
16Andhra Pradesh
17Mizoram daily mausam forecast PDF
18itanagar Arunachal Pradesh daily weather PDF
19Chhattisgarh
20Assam – guwahati Daily Weather PDF
21Kerala weather PDF
22Imphal Manipur mausam city wise
23Meghalaya weather PDF
24Sikkim ka aaj mausam PDF
25Tripura me aaj ka mausam ki pdf report
26Telangana weather Report Pdf format
27kolkata Bengal
28Odisha

नोट: इस टेबल तालिका में मणिपुर के अलावा सभी राज्यों के मौसम की जानकारी के लिए पीडीईएफ् का लिंक दिया गया है जहाँ से आप पीडीएफ़ फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं। 

Union Territories का वेदर PDF फॉर्मेट में

यहाँ पर केन्द्रीय शासित प्रदेशो के मौसम का हाल चाल देखने के लिए भी पीडीएफ़ फॉर्मेट में लिंक दिया गया है, यहां से आप weather की इनफार्मेशन के लिए पीडीएफ़ अपने मोबाइल या लैपटॉप कंप्यूटर में डाउनलोड कर सकते हैं और मौसम से संबंधी जानकारी ले सकते हैं। 

1Dadra & Nagar Haveli and Daman & Diu – weather pdf
2Ladakh ka weather pdf
3Puducherry – புதுச்சேரி மௌசம் தினசரி pd
4Lakshadweep
5Jammu and Kashmir
6Delhi weather PDF
7Andaman & Nicobar weather pdf
8Chandigarh Mausam pdf

मौसम की जानकारी के लिए पीडीएफ़ डाउनलोड करने का तरीका

यहाँ पर ऊपर इस पोस्ट में सभी राज्यों और केन्द्रीय शासित प्रदेश के मौसम की जानकारी के लिए pdf डाउनलोड करने का लिंक दिया हुआ है जिसके जरिए डाउनलोड कर सकते हैं। मोबाइल में पीडीएफ़ डाउनलोड करने के लिए आपको उस लिंक पर क्लिक करना है उसके बाद ऑटोमैटिक मोबाइल में वेदर वाला पीडीएफ़ डाउनलोड हो जाएगा। 

कंप्यूटर या लैपटॉप में पीडीएफ़ डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले ऊपर टेबल तालिका में पीडीएफ़ के लिंक दिए गए है वहां से (IMD) की वेबसाइट पर जाना होगा। उसके बाद में ऊपर की ओर राइट साइड में PDF Save करने का icon दिया गया है इस पर क्लिक करके सीधे पीडीएफ़ को अपने कंप्यूटर में सेव कर सकते हैं। या फिर (CTRL+S) key दबाये और pdf के रूप में फाइल को अपने लैपटॉप में सेव करें। 

कंप्यूटर में weather pdf download करने के लिए

वेदर की इन्फॉर्मेशन वाले पीडीएफ को डाउनलोड करने का एक और तरीका ये है की आप Print के icon पर क्लिक करें या फिर (ctrl+P) प्रेस करें। उसके बाद प्रिंट करने के लिए एक अगला पेज खुलेगा, इसमें (Printer) वाले ऑप्शन में (Save as PDF) को सेलेक्ट करें, उसके बाद नीचे save का बटन है इस पर क्लिक करें, उसके बाद पीडीएफ़ फाइल को अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में सेव करें। 

Save as PDF option को सेलेक्ट करें

इस पोस्ट में सभी राज्य और केंद्रीय शासित प्रदेशों के मौसम की जानकारी के लिए भारतीय मौसम विज्ञान विभाग द्वारा प्रोवाइड किया गया पीडीएफ़ फॉर्मेट का लिंक दिया गया है और  इसके माध्यम से आप अपने मोबाइल में या फिर कंप्यूटर, लैपटॉप में इस पीडीएफ़ को डाउनलोड करके रख सकते हैं और डेली मौसम की जानकारी के लिए आप रोज़ पीडीएफ़ डाउनलोड कर सकते हैं। 

निष्कर्ष

आज की इस पोस्ट में हमने सीखा की आज बारिश होगी या नहीं? इसको जानने के लिए अपने मोबाइल में weather देखने वाला  PDF डाउनलोड करें इसके बारे में इस पोस्ट में पूरी जानकारी दी गयी है। 

इसके अलावा इस पोस्ट में पहले वाले तरीके में मौसम विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर मौसम की जानकारी कैसे करते हैं इसके बारे में भी स्टेप बाइ स्टेप जानकारी दी गई है। उम्मीद करता हूँ यह पोस्ट आपको बहुत पसंद आयेगी और मौसम की जानकारी करने में मदद करेंगी, धन्यवाद। 

इसे सोशल मीडिया पर शेयर करें

Leave a Comment