कब आएगी राजस्थान में बारिश? देखें मौसम विभाग का का ताजा अपडेट

Published Date: June 13, 2025 | Last Updated: June 21, 2025 | By: admin

राजस्थान में बहुत ही भीषण गर्मी पड़ रही है और गर्मी से राहत के लिए लोग बारिश का इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच मौसम विभाग ने बारिश को लेकर नया अपडेट जारी किया है। और आने वाले दिनों में बारिश कब होगी और किन इलाकों में अभी भी बारिश के लिए इंतजार करना पड़ेगा। तो उसके लिए मौसम विभाग का ताजा अपडेट पढ़ें और जानें कि आपके इलाके में कब तक होगी बारिश।

WhatsApp LogoWhatsApp ➤
Join Now
Telegram LogoTelegram ➤
Join Now

हाल ही के दिनों में तापमान में काफी बढ़ोतरी हुई है और अधिकांश इलाकों में हीट वेव का दौर जारी है, अधिकतम तापमान की बात करें तो 47 से 48 सेल्सियस डिग्री तक पारा पहुंच रहा है। बीते दिनों में राजस्थान के कुछ भागों में हल्की बारिश भी देखने को मिली है।

kab aaegi Rajasthan mein Barish
kab aaegi Rajasthan mein Barish

वही मौसम विभाग का ताजा अपडेट के अनुसार आने वाले दिनों में राजस्थान में गर्मी से राहत मिल सकती है और अभी भी कुछ इलाकों में बारिश का इंतजार करना पड़ेगा।

आने वाले दिनों में राजस्थान के कई भागों में हल्की बारिश देखने को मिलेगी

दक्षिणी राजस्थान के ऊपर एक परिसचंतरण बना हुआ है जिसके चलते आने वाले दिनों में बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण राजस्थान के ऊपर एक सिस्टम बना हुआ है और बंगाल की खाड़ी की जो हुआ है वह भी सक्रिय हो चुकी है जिसके चलते आने वाले दिनों में लगभग पूरे राजस्थान के अधिकांश जिलों में बारिश का दौर देखने को मिलेगा।

वहीं कुछ भागों में तेज हवाएं व धूल भरी आंधी और थंडरस्टॉर्म की एक्टिविटी देखने को मिलेगी। कोटा और उदयपुर के संभाग में कुछ भागों में हल्की बारिश और बिजली कड़कने और जैसी गतिविधियां देखने को मिलेगी।

15 तारीख के बाद 4 से 5° डिग्री सेल्सियस तक की तापमान में गिरावट होगी

15 तारीख के बाद मौसम पूरी तरह से बदल जाएगा और तापमान में 4 से 5 डिग्री सेल्सियस तक की होगी गिरावट। वहीं अधिकांश जिलों में बारिश और तेज हवाएं और बिजली कड़कने गतिविधियां शुरू हो जाएगी।

15 Jun को Orange Alert वाले जिले

Orange Alert districts
Orange Alert districts

इन जिलों में आंधी-बारिश की संभावना अधिक है और तेज़ हवाओं के साथ वर्षा हो सकती है।

जोधपुर, बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर, जालोर, पाली, सिरोही, राजसमंद, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, कोटा, बारां, बूंदी, झालावाड़, अजमेर, टोंक, भीलवाड़ा,जयपुर।

15 जून Yellow Alert वाले जिले

yellow Alert districts
yellow Alert districts

इन जिलों में भी मेघगर्जन के साथ आंधी व बारिश की संभावना है और मौसम विभाग में पीले कलर की चेतावनी जारी की है।

भरतपुर, गंगानगर, हनुमानगढ़, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, अलवर, दौसा, नागौर, सीकर, झुंझुनूं, चूरू।

इसे भी पढ़ें: udaipur me barish kab hogi: उदयपुर में अगले 5 दिनों का मौसम

इसे सोशल मीडिया पर शेयर करें

Leave a Comment