पिछले कुछ दिनों से राजस्थान में कहीं कहीं जिलों में हल्की-फुल्की बारिश का दौर जारी है, लेकिन अभी भी बहुत से ऐसे जिले हैं जहां पर बहुत ही ज़्यदा गर्मी पड़ रही है और इस गर्मी से राहत के लिए बारिश का अभी भी इंतजार है। ऐसे में मौसम विभाग का राजस्थान में बारिश को लेकर नया अपडेट जारी हुआ है, आज हम जानेंगे कि कब होगी राजस्थान में बारिश।
बीते 24 घंटे के दौरान राजस्थान में मौसम की बात करें तो पूर्वी राजस्थान के कई जिलों में हल्के से मध्यम स्तर की बारिश दर्ज की गई है जिसमें भेसरोडगढ़, चित्तौड़गढ़, झुंझुनू और बारां झालरापाटन सहित कई जिलों में 5 mm से लेकर 27mm के बीच बारिश दर्ज की गई है।
बीते 24 घंटों के दौरान तापमान की बात करें तो सर्वाधिक तापमान 46.1 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया जबकि न्यूनतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
15 से 17 जून 2024 का मौसम: मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के इन संभागों में 15 से 16 और 17 जून के दौरान बारिश होने की संभावना है जिसमें कोटा, उदयपुर, जोधपुर, बीकानेर, भरतपुर, अजमेर सहित जयपुर संभागों में कहीं-कहीं पर हलके स्तर की बारिश होने की संभावनाएं बताई गई है।
राजस्थान में बारिश कब होगी

राजस्थान के मौसम की बात करें तो 15 से 17 जून के दौरान इस प्रकार बारिश का दौर रहने वाला है। बारिश को लेकर मौसम विभाग में दी गई जानकारी के अनुसार आने वाले 15 से 17 जून का मौसम इस प्रकार रहने वाला है।
15 June 2024: मौसम विभाग के अनुसार 15 जून के दौरान कोटा, उदयपुर, जोधपुर और बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं पर हल्के स्तर की बारिश होने की संभावना है।
16 June 2024: वही 16 जून के दौरान भरतपुर, जयपुर, कोटा, अजमेर, उदयपुर, जोधपुर और बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं पर हल्के स्तर की बारिश देखने को मिलेगी।
17 June 2024: वही अगर 17 जून की बात करें तो भरतपुर, जयपुर, कोटा, उदयपुर सहित अजमेर संभाग में कहीं-कहीं पर हल्के स्तर की बारिश होने की संभावना है।
इसी के साथ ही इन संभागो में हल्की बारिश और साथ में तेज धूल भरी आंधी भी चलने की संभावना रहेगी। साथी आगामी 24 घंटे में राज्य के उत्तरी व पञ्चमी भागों में अधिकतम तापमान 44 से 46 डिग्री तक रहने का अनुमान है। इसके अलावा कहीं-कहीं पर उष्ण लहर चलने की भी संभावना रहेगी। कुछ भागों में तेज हवाएं भी चल सकती है जिसकी रफ्तार 25 से 30 किलोमीटर तक हो सकती है।
इन जिलों में 15 से 17 जून के दौरान तेज हवाओं के साथ होगी बारिश
15 जून का मौसम: के दौरान इन जिलों में बारिश देखने को मिलेगी साथ में तेज हवाएं जिसकी रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की हो सकती है। बांसवाड़ा, बारां, बूंदी, डूंगरपुर, झालावाड़, झुंझुनू, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर सहित जालौर और पाली, हनुमानगढ़ इन जिलों में 30 से 40 प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ में गर्जना और बिजली चमक के साथ हल्के से मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है।
16 जून का मौसम: वहीं अगर हम 16 जून के मौसम की बात करें तो श्री गंगानगर, सिरोही, प्रतापगढ़, कोटा, झालावाड़, डूंगरपुर, चित्तौड़गढ़, बूंदी, बारां और बांसवाड़ा इन जिलों में हल्के से मध्य स्तर की बारिश के साथ जो झोकेदार तेज हवाएं चल सकती है जिसकी रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है।

17 जून के मौसम: की बात करें तो बांसवाड़ा सहित बारां, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद और उदयपुर सहित उदयपुर, इन जिलों में तेज हवाओं के साथ हल्के से मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है।
अधिकतम तापमान पूर्वानुमान
अगर हम 15 जून के दौरान तापमान की बात करें तो अधिकतम तापमान 36 से 46 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है जिसमें सर्वाधिक तापमान सीकर जिले में 46 डिग्री तक रहने का अनुमान है, जबकि हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, भरतपुर सहित कहीं जिलों में 44 डिग्री तक तापमान रहने का अनुमान है, जबकि जालौर, सिरोही, बाड़मेर, जैसलमेर सहित अन्य जिलों में 39 डिग्री सेल्सियस तक तापमान रहने का अनुमान है, जबकि जोधपुर, नागौर, बीकानेर, सहित जयपुर भरतपुर इन जिलों में 41 से 43 डिग्री सेल्सियस तक का तापमान रहने का अनुमान है।
वही 16 से 17 जून के तापमान की बात करें तो सर्वाधिक तापमान 35 से 46 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है, जिसमें खासकर बीकानेर, चूरू हनुमानगढ़, श्री गंगानगर सहित भरतपुर धौलपुर इन जिलों में सबसे ज्यादा 45° से 46° तापमान देखने को मिलेगा।

जबकि हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में 17 जून के दौरान उष्ण लहर चने की भी संभावना है।
15 से 17 जून, जयपुर शहर का मौसम
जयपुर शहर के मौसम की बात करें तो 15 से 17 जून के दौरान मौसम विभाग के अनुसार आंशिक रूप से बादल छाए रहने का पूर्वानुमान है, जबकि न्यूनतम तापमान 28 से 29 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है वही अधिकतम तापमान की बात करे तो जयपुर शहर में अधिकतम तापमान 40 से 42 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है।
इसे सोशल मीडिया पर शेयर करें