Mobile se humidity kaise check Kare: आज की इस पोस्ट में हम बताएंगे कि आप अपने मोबाइल का उपयोग करके ह्यूमिडिटी कैसे माप सकते हैं, हम आपको कुछ प्रमुख एप्लीकेशन के बारे में भी जानकारी देंगे जो ह्यूमिडिटी मापने में मदद करते हैं और यदि आपके मोबाइल में ह्यूमिडिटी सेंसर नहीं है तो आप एक्सटर्नल डिवाइस का कैसे उपयोग कर करके माप सकते हैं इसकी भी स्टेप बाय स्टेप जानकारी देंगे।
आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि ह्यूमिडिटी यानी की नमी क्या है और इसके क्या फायदे हैं इसके बारे में बात करेंगे, साथ ही में मौसम में ह्यूमिडिटी का क्या महत्व है उसको भी आसान भाषा में समझेंगे, इसके अलावा मोबाइल में ह्यूमिडिटी को कैसे मापते हैं इसके बारे में भी स्टेप बाय स्टेप जानकारी देंगे।
तो चलिए शुरू करते हैं:
Table of Contents
नमी क्या है – what is humidity?
हवा में पानी की मात्रा: हवा में जितनी पानी की मात्रा वाष्प के रूप में होती है उसी को ही ह्यूमिडिटी कहते हैं, यानी कि जो हवा बह रही होती है उस हवा में पानी की मात्रा कितनी है इसको humidity या नमी बोल सकते हैं।
गर्मी और पसीना: आपने देखा होगा कि कई बार हम छाया में भी बैठे होते हैं तो भी बहुत हमें पसीना आने लगता है और यह तब होता है जब ह्यूमिडिटी ज्यादा होती है, हमें अधिक गर्मी महसूस होती है और पसीना में भी बहुत ज्यादा निकलने लगता है शरीर से, क्योंकि हवा के साथ पानी की मात्रा ज्यादा होने की वजह से हमारे शरीर का जो पसीना है वह जल्दी सुख नहीं पता है, यह अधिक ह्यूमिडिटी की वजह से होता है।
ह्यूमिडिटी का महत्व: ह्यूमिडिटी मौसम की भविष्यवाणी करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। और उच्च humidity वाले की इलाकों में बारिश होने की अधिक संभावनाएं रहती है। और जिन इलाकों में ह्यूमिडिटी की मात्रा कम होती है वहां पर कम बारिश होने की और उन क्षेत्रों में सूखा पड़ने की भी संभावनाएं होती है और अधिक गर्मी महसूस होने की भी संभावनाएं रहती है।
इसको हम और भी सरल भाषा में समझे तो humidity वह नमी है जिसको हम हवा में महसूस करते हैं, जब ह्यूमिडिटी अधिक होती है तो हमें पसीना ज्यादा आने लगता है और जब ह्यूमिडिटी कम होती है तो हमें हवा बिल्कुल सूखी सी लगती है।
मौसम की भविष्यवाणी में ह्यूमिडिटी का महत्व
कभी अपने अपने घर में किसी बुजुर्ग व्यक्ति से यह कहते हुए जरूर सुना होगा कि आज आज गर्मी के साथ ह्यूमिडिटी यानी “नामी” बहुत ज्यादा है इसलिए आज जरूर बारिश होगी यह बात आपने आपके घर के किसी ओल्ड व्यक्ति से जरूर सुनो सुनी होगी।
तो इसका मतलब यह है जब नामी हवा के साथ नामी बहुत ज्यादा होती है तो बारिश होने की संभावना भी बढ़ जाती है जितनी अधिक नमी होती है उतनी बारिश ज्यादा होने की संभावना है बढ़ती है, इसलिए मौसम की भविष्यवाणी में ह्यूमिडिटी का भी बहुत रोल होता है।
मौसम विज्ञान जब किसी राज्य, जिला या क्षेत्र में मौसम और बारिश होने की भविष्यवाणी करता हैं तो इसमें नमी का डाटा भी चेक किया जाता है कि उस क्षेत्र में नमी कितनी है। इसके अलावा जब ह्यूमिडिटी किसी इलाके में अधिक होती है तो वहां पर बर्फबारी, कोहरा और बारिश होने की भी अधिक संभावना बन जाती है।
मोबाइल से ह्यूमिडिटी कैसे मापते हैं? आईए जानते हैं
ऊपर आपने यह समझ लिया कि ह्यूमिडिटी क्या है और इसका महत्व क्या है साथ में आपने यह भी जान लिया कि यह मौसम की भविष्यवाणी में भी किस तरह की महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है, तो चलिए अब स्टेप बाय स्टेप हम समझते हैं कि अपने मोबाइल फोन से नमी को कैसे चेक किया जाता है।
कुछेक मोबाइल में ह्यूमिडिटी मापने का डायरेक्ट ऑप्शन होता है जिसके जरिए आप माप सकते लेकिन यह बहुत ही कम मोबाइल में ऑप्शन मिलता है। इसलिए आज के इस पोस्ट में मैं आपको वेदर एप्लीकेशन द्वारा और मोबाइल में widget add करके कैसे ह्यूमिडिटी मापते हैं उसका तरीका बताऊँगा।
पहला तरीका: weather app से humidity पता करना
वेदर एप के जरिए ह्यूमिडिटी का पता करने के लिए गूगल प्ले स्टोर से कोई भी आपको अच्छा एप्लीकेशन लगे जो ह्यूमिडिटी दिखाता हो उसको इंस्टॉल कर सकते हैं, लेकिन मैं आज इस पोस्ट में भारतीय मौसम विभाग द्वारा निर्मित मेघदूत एप्स (Meghdoot weather App) का उपयोग करके ह्यूमिडिटी का कैसे पता करें इसके बारे में जानकारी दूंगा।
Meghdoot app इनस्टॉल करें
सबसे पहले अपने मोबाइल से गूगल प्ले स्टोर में जाएं गूगल प्ले स्टोर में जाने के बाद मेक Meghdoot नाम का वेदर एप्लीकेशन सर्च करें और इसको अपने मोबाइल में इंस्टॉल करें।
एप्लीकेशन को खोलें
इंस्टॉल करने के बाद इस एप्लीकेशन को खोलें इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर उसमें साइन अप करना होगा, उसके बात अपने फोन में लोकेशन को एक्सेस करने Allow करें।
अपना वर्तमान लोकेशन चुने
ऐप की होम स्क्रीन पर जाए और लोकेशन के ऑप्शन पर क्लिक करें, उसके बाद Add New Location पर क्लिक करें। जब एड न्यू लोकेशन पर ओके करेंगे तो अगले पेज में आपके सामने अपना राज्य, जिला और ब्लॉक या तहसील सेलेक्ट करने का ऑप्शन आएगा उसको सेलेक्ट करना है।
जैसे की:
- Select State वाले ऑप्शन में आपका राज्य चुने।
- Select District डिस्टिक वाले ऑप्शन में आपका जिला चुने।
- Select Block वाले ऑप्शन में आपका ब्लॉक, सिटी तहसील चुने।
Add बटन पर क्लिक करें।
जब आप एड बटन पर क्लिक करेंगे उसके बाद आपको स्क्रीन पर मौसम से जुड़ी सारी जानकारी दिखाई देगी इनमें से एक Humidity का भी ऑप्शन दिखाई देगा जिससे आप यह पता कर सकते हैं कि कि आपका वर्तमान लोकेशन पर ह्यूमिडिटी कितना प्रतिशत है जैसे कि आप इस स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं।
दूसरा तरीका: गूगल से ह्यूमिडिटी का पता करना
सबसे पहले अपने मोबाइल में कोई भी ब्राउजर खोलें ब्राउज़र खोलने के बाद सर्च बॉक्स में ह्यूमिडिटी लिखे और सर्च करें।
उसके बाद आपके सामने एक वर्तमान लोकेशन को सेलेक्ट करने का ऑप्शन आएगा इसमें (use Precise Location) के ऑप्शन पर क्लिक करें और अपने वर्तमान लोकेशन को एक्सेस करने का अनुमति दे।
उसके बाद सर्च रिजल्ट में आपको एक ह्यूमिडिटी का ऑप्शन दिखाई देगा यहां पर आप देख सकते हैं कि आपका वर्तमान लोकेशन पर ह्यूमिडिटी एवरेज कितना प्रतिशत है।
इस तरीके से आप अपने मोबाइल फोन के जरिए बड़ी आसानी से humidity का पता कर सकते हैं। इस पोस्ट में हमने मोबाइल फोन के जरिए ह्यूमिडिटी का पता करने का 2 तरीका बताया है एक एप्लीकेशन के माध्यम से और दूसरा डायरेक्ट गूगल पर जाकर पता करने का, आप इन दोनों तरीकों से आसानी से पता कर सकते हैं।
इसे सोशल मीडिया पर शेयर करें