5 से 8 अप्रैल: राजस्थान में हीटवेव अलर्ट, बाड़मेर-जैसलमेर समेत कई जिलों में भीषण गर्मी!

Published Date: April 4, 2025 | Last Updated: April 4, 2025 | By: admin

5 से 8 अप्रैल के दौरान राजस्थान के कई जिलों में 43 से 44 डिग्री सेल्सियस तक तापमान का पर पहुंचने के साथ थी मौसम विभाग में हीट वेव का ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है। देखें आपके शहर का मौसम!

Rajasthan ka tapman

मौसम विभाग के अनुसार आने वाले तीन-चार दिनों में बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर और बीकानेर सहित कई जिलों में तीन से चार डिग्री सेल्सियस तक तापमान में बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना है। और इस दौरान उष्ण लहर और हीट वेव का अलर्ट जारी किया है।

बीते 24 घंटे के दौरान तापमान की बात करें तो सबसे ज्यादा 42.4° डिग्री सेल्सियस बाड़मेर जिले में दर्ज किया गया, जबकि दूसरे नंबर पर जैसलमेर जिले में 41.1° डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। इसके अलावा अधिकांश जिलों में 38 से 39 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।

इन जिलों में हीट वेव का अलर्ट 🌡️

राजस्थान में 07 अप्रैल 2025 को सबसे अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस दर्ज होने का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग के अनुसार, निम्नलिखित जिलों में भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है।

जिसमें;

बाड़मेर जैसलमेर, बांसवाड़ा कोटा, बूंदी, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, झालावाड़, बारां, और 8 अप्रैल को जैसलमेर, बीकानेर, बाड़मेर, जोधपुर, जालौर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, झालावाड़, भीलवाड़ा, कोटा बूंदी भरतपुर और बारां इन जिलों में 44°C तापमान के साथ हीट वेव का अलर्ट जारी किया गया।

Rajasthan ka mausam heat wave condition

5 तारीख का तापमान

अगर 5 अप्रैल के तापमान की बात करें तो सबसे सर्वाधिक तापमान बाड़मेर में 43° डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्व अनुमान है, जबकि कोटा, बूंदी, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, जालौर जोधपुर और जैसलमेर इन जिलों में 41, 42° डिग्री सेल्सियस तक तापमान पहुंचने का अनुमान है। अनिल जिलों का तापमान 38°C से 40°C के बीच में रहने का पूर्वानुमान है।

6 तारीख का तापमान

6 अप्रैल 2025 का तापमान राजस्थान में इस प्रकार रहने का पूर्व अनुमान है; बीकानेर, नागौर, कोटा बूंदी भरतपुर सहित धौलपुर और उसके पास आसपास के जिलों में 42 से 43 डिग्री के आसपास तापमान रहने का पूर्व अनुमान है। सर्वाधिक तापमान बाड़मेर जालौर और जोधपुर बांसवाड़ा डूंगरपुर इन जिलों में 44 डिग्री सेल्सियस तक तापमान पहुंच सकता है। वहीं अन्य जिलों में 39 से 41 डिग्री सेल्सियस तक तापमान पहुंचने का अनुमान मौसम विभाग द्वारा बताया गया है।

7 तारीख का तापमान

7 अप्रैल के दौरान राजस्थान के कई जिलों में भीषण गर्मी पढ़ने का अलर्ट जारी किया गया है। जिसमें खास तौर पर जैसलमेर, बाड़मेर, बांसवाड़ा और डूंगरपुर सहित बूंदी, कोटा, झालावाड़ और बारां इन जिलों का तापमान 44 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है। वही जोधपुर, जालौर, बीकानेर, नागौर, भीलवाड़ा और भरतपुर इन जिलों का तापमान 42°C से 43 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है। जबकि पाली सिरोही अजमेर, उदयपुर, चूरू, हनुमानगढ़ सहित अन्य जिलों का तापमान 38, 39 से 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचाने का पूर्वानुमान है।

8 तारीख का तापमान, इन जिलों में हीट वेव और उष्ण लहर की चेतावनी

8 अप्रैल के दौरान मौसम विभाग में हीट वेव और कृष्णा लहर की चेतावनी जारी की गई है जिसमें कई जिलों का तापमान खासकर बाड़मेर जैसलमेर जोधपुर बीकानेर नागपुर पाली जालौर डूंगरपुर बांसवाड़ा भीलवाड़ा चित्तौड़गढ़ कोटा बूंदी झालावाड़ भरतपुर धौलपुर करौली इन जिला का तापमान 44° डिग्री से भी ज्यादा रहने का पूर्वानुमान बताया है और इस दौरान भीषण गर्मी पढ़ने का अलर्ट 🔥 जारी किया गया है। इसके अलावा सीकर, जयपुर, चूरू, हनुमानगढ़, गंगानगर, अलवर और अजमेर इन जिलों में भी तापमान 41 से 42 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है।

Rajasthan ka mausam heat wave condition

जयपुर शहर का मौसम

जयपुर शहर के मौसम की बात करें तो मौसम विभाग द्वारा 5 से 7 अप्रैल के दौरान मुख्य रूप से मौसम साफ और शुष्क रहने का बताया गया है। जबकि तापमान की बात करें न्यूनतम तापमान 23 से 24° डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 37° से 41 डिग्री सेल्सियस जब तक रहने का पूर्वानुमान है।

मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में अधिकांश भागों में तापमान सर्वाधिक 38 से 42 डिग्री के तक पहुंच रहा है, जो की सामान्य से ज्यादा है। वही आने वाले वाले दिनों में अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी होगी, जिससे हीट वेव उष्ण लहर की स्थिति पैदा होगी। इस दौरान गर्मी से बचने का जरूरी उपाय करें और जरूरत ना होने पर ठंडी साया में ही रहे। पशुओं के लिए भी गर्मी से बचने का उपाय जरूर करें और अपने आसपास में पक्षियों के लिए पानी पीने की भी व्यवस्था जरूर करें।

इसे सोशल मीडिया पर शेयर करें

Leave a Comment