राजस्थान में मौसम विभाग क्या कहता है? 5 दोनों का मौसम

Published Date: February 20, 2024 | Last Updated: June 16, 2024 | By: admin

राजस्थान में मौसम विभाग क्या कहता है? 5 दोनों का मौसम, कैसा रहने वाला है जानिए सब कुछ आज की मौसम समाचार की नई अपडेट में, मौसम विभाग ने राजस्थान के कई जिलों में आंधी तूफान के साथ बारिश होने की चेतावनी दी गई है, 

WhatsApp LogoWhatsApp ➤
Join Now
Telegram LogoTelegram ➤
Join Now

नमस्कार mausam24 में आपका स्वागत है: आज के मौसम समाचार में राजस्थान के मौसम के बारे में बात करेंगे और किन-किन इलाकों में बारिश होने की मौसम विभाग ने जानकारी दी है उसकी भी बात करेंगे।  

राजस्थान में मौसम विभाग क्या कहता है? 5 दोनों का मौसम

राजस्थान में बारिश का मौसम 2024: राजस्थान में मौसम की बात करें तो भी फरवरी का महीना चल रहा है और बारिश ने  राजस्थान में कहीं जिलों में बरसाना चालू कर दिया है, इसमें पूर्वी राजस्थान और उत्तरी राजस्थान के कहीं जिलों में हल्की और मध्यम स्तर की बारिश जारी है। 

राजस्थान में मौसम विभाग क्या कहता है? 5 दोनों का मौसम

weather warning: देश के कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी के साथ आंधी तूफान अलर्ट जारी

Weather update: इन 2 राज्यों में भारी बारिश, मौसम विभाग की किसान को चेतावनी

किन-किन जिलों में बारिश हो रही है

राजस्थान में मौसम की बात करें तो अभी 18 और 19 फरवरी को राजस्थान के कई जिलों में बारिश हुई है जिसमें जैसलमेर में सबसे ज्यादा 39MM बारिश दर्ज की गई है और आगे आने वाले समय में 20 और 21 फरवरी तक बारिश का दौर जारी रहने वाला है।

पूर्वी राजस्थान में बारिश

पूर्वी राजस्थान में हाल ही में हुई बारिश की बात करें तो सीकर, फतेहपुर, बुहाना, के आसपास के जिलों में बूंदा बूंदी बारिश हुई है। 

पश्चिमी राजस्थान में बारिश 

पश्चिमी राजस्थान में अभी हुई बारिश इसकी बात करें तो जैसलमेर में सबसे सर्वाधिक बारिश दर्ज की गई है 39mm बारिश दर्ज की गई है जैसलमेर में, इसके अलावा चूरू और सुजानगढ़ के आसपास के जिलों में हल्की-हल्की बारिश हुई है और कहीं- कही जिलों में आंधी भी चली है। 

24 फरवरी को मौसम कैसा रहेगा

24 फरवरी का मौसम पूरे राजस्थान में बिल्कुल साफ नजर आ रहा है, मौसम विभाग में कहीं पर भी 24 फरवरी के  दिन बारिश होने की या फिर ऐसी एक्टिविटी रहने की चेतावनी नहीं दी गई है। 

पश्चिमी राजस्थान में बारिश की संभावना है क्या?

अगर “राजस्थान में बारिश का मौसम” की बता करे तो पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर संभाग में कहीं कहीं हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है मौसम विभाग द्वारा। 

मौसम विभाग ने अभी पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर संभाग के जिन जिलों में बारिश और आंधी की संभावना बताइ है उनमें से जिले इस प्रकार है; बाड़मेर जिला, जालौर जिला, जोधपुर जिला, नागौर और पाली जिला, इन जिलों में बारिश होने की संभावना मौसम विभाग में दी है और साथ में आंधी और तेज हवाएं भी चल सकती है।  

पूर्वी राजस्थान का मौसम कैसा रहेगा

पूर्वी राजस्थान के मौसम की बात करें तोपूरी राजस्थान केकई जिले हैं जिसमें बारिश फरवरी 20-20 से किस फरवरीके दौरान बारिश होने कीमौसम विभाग में चेतावनी दी गई है साथ में कुछ जिला में तेज हवाएं और आंधी भी चल सकती है,

 पूर्वी राजस्थान केजिले इस प्रकार है जहां पर बारिश होने की संभावना है, अजमेर, अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा, दोसा, धौलपुर, जयपुर, करौली, राजसमंदसवाई मधेपुर सिरोहीऔर टोंकइन सभी जिलों में बारिश के साथ बिजली कड़कना और आंधी भी चलने की संभावना है।  

हनुमानगढ़ जिले में मौसम कैसा रहेगा

मौसम विभाग के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार हनुमानगढ़ जिले में अभी 20 फरवरी से 24 फरवरी तक कोई भी बारिश की चेतावनी नहीं है वहां पर मौसम साफ रहने का अनुमान है। 

इसे सोशल मीडिया पर शेयर करें

Leave a Comment