Rajasthan Weather Update: मौसम ने बदला मिजाज, कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट!

Published Date: October 28, 2025 | Last Updated: October 28, 2025 | By: admin

दक्षिण पूर्वी भागों में 28 अक्टूबर को भारी बारिश का अलर्ट: राजस्थान में एक बार फिर मौसम ने करवट ले ली है। प्रदेश के कई हिस्सों में तेज हवाएँ चल रही हैं और बारिश का दौर शुरू हो गया है। कोटा, झालावाड़, बारां, बूंदी समेत कई जिलों में आज सुबह से ही बादल छाए हुए हैं और कई जगहों पर जोरदार बारिश दर्ज की गई है।

WhatsApp LogoWhatsApp ➤
Join Now
Telegram LogoTelegram ➤
Join Now

सबसे ज्यादा बारिश खातोली कोटा में 69 मिली मीटर बारिश की गई और सबसे सर्वाधिक तापमान 36 डिग्री सेल्सियस बाड़मेर में दर्ज किया गया सबकी सबसे कम तापमान पिलानी में 14.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मौसम विभाग के अनुसार, एक चक्रवातीय प्रणाली और तीन अन्य निम्न दबाव क्षेत्र (Low Pressure Area) सक्रिय हैं, जिसके चलते अगले कुछ दिनों तक मौसम में बदलाव जारी रहेगा। बताया जा रहा है कि 27 से 30 अक्टूबर तक राजस्थान के करीब 19 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

Rajasthan Weather Update: मौसम ने बदला मिजाज, कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट!

इन जिलों में किसानों को भी सलाह दी गई है, कि वे अपनी फसल को सुरक्षित जगहों पर रख लें और खुले में रखी अनाज की बोरियों को भी ढक दें, ताकि नुकसान से बचा जा सके।

मौसम विभाग का कहना है, कि यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण से देखने को मिल रहा है। अगले कुछ दिनों तक तेज हवाएं और गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना बनी हुई है।

🌀 उधर मध्य प्रदेश में भी “चक्रवात तूफान मेंथा” (cyclone Montha) के असर कारण तूफानी हवाएं और तेज बारिश होने की संभावना है बताई जा रही है।

राजस्थान के इन जिलों में भारी बारिश Alert

28 अक्टूबर के लिए मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट दिया गया है। जिसमें कोटा, बूंदी, भारतपुर, भीलवाड़ा, राजसमंद, चित्तौड़गढ़, सिरोही, जयपुर, अजमेर, जोधपुर और उदयपुर संभागों में कहीं-कहीं पर भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है।

वही मौसम विभाग में बताया कि 29 अक्टूबर के बाद राज्य में भारी बारिश की गतिविधियों में कमी होने की संभावना है, जबकि राज्य के दक्षिणी – पूर्वी भागों में हल्के से मध्यम स्तर की बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है।

28 October Yellow Alert वाले जिले:

जयपुर, अजमेर, भरतपुर, सीकर, भीलवाड़ा, कोटा, बूंदी, झालावाड़, डूंगरपुर, उदयपुर, जालौर, सिरोही, बांसवाड़ा, जैसलमेर, धौलपुर, डिंग, दोसा, केराथल कोटपूतली, अलवर, Pratapgarh, Rajsamand, Sikar, Sawai Madhopur, Salumbar, Beawar, Chittorgarh, Tonk, Banswara, Baran, और पाली जिला शामिल हैं।

28 October Yellow Alert वाले जिले

नवंबर महीने के शुरुआती सप्ताह में भी बारिश की गतिविधियां रहेगी जारी

मौसम विभाग ने बताया कि 29 अक्टूबर के बाद 30 व 31 अक्टूबर में भी हल्के से मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना जारी रहेगी। जबकि नवंबर के प्रथम सप्ताह में भी बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेगी।

29 October Yellow Alert वाले जिले:

  • Bhilwara
  • Sawai Madhopur
  • Rajsamand
  • Chittorgarh
  • Udaipur
  • Sirohi
  • Barmer
  • Balotra
  • Jalore
  • Pali

चक्रवात तूफान मेंथा (cyclone Montha) update

cyclone Montha ki image
cyclone Montha image: by IMD

दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी में बना गहरा अवदाब आज तीव्र होकर चक्रवाती तूफान “Montha” बन गया है। इसके आगामी 24 घंटे में और तीव्र होकर आंध्रप्रदेश तट की ओर तीव्र चक्रवाती तूफान के रूप में पहुंचने की प्रबल संभावना। Source: मौसम विभाग।

किसानों के लिए खास सलाह

भारी बारिश के कारण किसानों के लिए फसलों में होने वाले नुकसान से बचाव के लिए मौसम विभाग की खास साल है, कि वह अपने पक्के हुए और कटे हुए अनाज को सुरक्षित स्थानों पर ढक कर रखें ताकि बारिश से भीगने से फसल, अनाज खराब ना हो। और फसल की बुवाई करते समय भी मौसम का अपडेट जरूर लेवे।

Read also: सांचौर के मौसम की ताजा जानकारी पढ़ें

इसे सोशल मीडिया पर शेयर करें

Leave a Comment